राजनीति

बीजेपी के तिरंगा अभियान के जवाब में कांग्रेस का भारत जोड़ो तिरंगा अभियान 9से

-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो-
देहरादून, अगस्त। उत्तराखंड कांग्रेस  9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करण मेहरा  के आव्हान पर समस्त जिला एवं विधानसभा क्षेत्रों में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा आयोजित ।

प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष (संगठन) मथुरा दत्त जोशी के अनुसार इसी क्रम में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष  करण महरा के नेतृत्व में जनपद रुद्रप्रयाग मैं पदयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। तत्पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और बद्रीनाथ के विधायक  राजेंद्र सिंह भंडारी  जनपद चमोली में गोचर के कमेडा से कर्णप्रयाग तक पदयात्रा में प्रतिभाग करेंगे।

महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य स्वराज आश्रम से यात्रा का शुभारंभ करेंगे और लगभग 20 किलोमीटर यात्रा तय करेंगे। विधानसभा क्षेत्र धारचूला के तहसील प्रांगण से पूर्व सांसद प्रदीप प्रदीप टम्टा एवं धारचूला के विधायक श्री हरीश धामी यात्रा का शुभारंभ करेंगे। विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर में तिरंगा यात्रा के संयोजक श्री गोविंद सिंह कुंजवाल स्वतंत्रता सेनानियों की तपोभूमि सालम से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। श्री जोशी ने कहा पूर्व प्रतिपक्ष नेता एवं विधायक श्री प्रीतम सिंह चकराता विधानसभा, पूर्व मंत्री श्री नव प्रभात विधानसभा क्षेत्र विकास नगर के तिलक होल से यात्रा का शुभारंभ करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव काजी निजामुद्दीन हरिद्वार में एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल ऋषिकेश में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

जिला मुख्यालयो मैं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक एवं 2022 में प्रत्याशी रहे नेतागण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन श्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि सभी जनपद , विधानसभा वह ब्लॉक स्तर पर यह कार्यक्रम जोश खरोश के साथ आरंभ की जाएगी।

उन्होंने कांग्रेस से संबंधित नेता गणों एवं कार्यकर्ताओ का आह्वान करते हुए कहा कि इस पुनीत अवसर पर सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि हमारे उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!