नंदा भगवती की उत्सव डोली उलंग्रा (देवाल) गांव पहुंची
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
बधाण की श्री नंदा भगवती का उत्सव डोली अपने ननीहाल देवराड़ा (थराली) आने के क्रम में वापसी के दूसरे पड़ाव उलंग्रा (देवाल) गांव पहुंच गई है। इस दौरान पूरे यात्रा मार्ग पर नंदा भगवती के भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी।
वापसी के पड़ावों के तहत नंदा देवी का उत्सव डोला आज सुबह अपने दूसरे पड़ाव ल्वाणी से तीसरे पड़ाव उलंग्रा के लिए रवाना हुई।इस दौरान यात्रा पिलखड़ा,लब्बू,कांडेई,बमणबेरा होते हुए उलंग्रा पहुंची।इस दौरान पूरे यात्रा मार्ग पर नंदा भक्तों ने उत्सव डोली की विधिवत पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।इस दौरान ल्वाणी के दीपक बिष्ट, नारायण बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, सुरेंद्र सिंह बमणबेरा के भानु कुनियाल,हीरा बल्लभ, रामचंद्र,प्रकाश चंद्र दर्शन सिंह,प्रदुमन सिंह, आदि ने डोले को ले जाने में सक्रिय भूमिका अदा की।