राजनीति

प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माता को दी उत्तराखंड भाजपा के नेताओं ने श्रद्धांजलि

–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो  –

देहरादून 30 दिसम्बर। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता दिवंगत श्रीमती हीरा बेन के निधन पर शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रधानमंत्री महेंद्र भट्ट ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हीरा बा जैसी माताएं युगों युगों में जन्मती है जो अपने परिश्रम, संस्कार व विचारों से पीएम मोदी जैसे राष्ट्र तपस्वी को गढ़ती हो ।

बलबीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने हीरा बा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उपस्थित वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपने विचार साझा किए । उन्होंने कहा कि लंबे कालखंड में हीरा बा जैसा मां का व्यक्तित्व सामने आता है जिन्होंने देश को मोदी जैसे विश्व लीडर का सांस्कारिक एवं वैचारिक निर्माण किया है । उनके द्वारा प्रदत शिक्षा एवं संस्कार को आज समूचा देश मोदी जी के दैनिक व्यवहार से अनुसरण करने का प्रयास करता है ।

इस मौके पर उपस्थित पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वह ऐसी मां थी जिसके सपूत ने भारत का माथा दुनियाभर में ऊंचा किया है । उनके व्यवहार की ममता और दृढ़ता ने मोदी जी को देश की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया और आज उनके संस्कार मोदी के रूप सबके लिए मार्गदर्शन का काम कर, समूचे भारत में पल्लवित हो रहे हैं ।

श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय जी ने कहा कि अपने अतुलनीय एवं अविस्मरणीय प्रयासों से जिस मां हीरा बा ने मोदी जी के व्यक्तित्व का निर्माण कर इतनी ऊँचाई पर पहुंचने की क्षमता दी है, प्रभु उनकी पुण्य आत्मा को बैकुठ धाम में स्थान दे । इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया ।

 

प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुई इस शोक सभा में राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री श्री खिलेन्द्र चौधरी, धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली, देहरादून कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर, श्री पुनीत मित्तल, श्री मनवीर चौहान, श्री देवेंद्र भसीन, श्रीमती मधु भट्ट, श्रीमती इंदुबाला, श्रीमती दीप्ति रावत, कर्नल अजय कोठियाल, नवीन ठाकुर, श्रीमती सुनीता विद्यार्थी, सिद्धार्थ अग्रवाल, संजीव वर्मा, राजेन्द्र नेगी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवम वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!