‘‘मंहगाई पर हल्ला बोल’’ महारैली के लिए उत्तराखंड कांग्रेस की कमेटी गठित
देहरादून, 2 सितम्बर (उहि )। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर आसमान छूती मंहगाई, बढती बेरोजगारी एवं मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ दिनांक 4 सितम्बर, को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली ‘‘मंहगाई पर हल्ला बोल’’ महारैली में उत्तराखण्ड प्रदेश से प्रतिभाग करने वाले कांग्रेसजनों को रैली स्थल में प्रवेश वितरण हेतु वरिष्ठ नेतागणों की कमेटी का गठन किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि दिनांक 4 सितम्बर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित ‘‘मंहगाई पर हल्ला बोल’’ महारैली में उत्तराखण्ड से प्रतिभाग करने वाले कांग्रेसजनों की सुविधा हेतु प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा ने पास वितरण कमेटी का गठन करते हुए प्रदेश महामंत्री एवं एआईसीसी सदस्य अनुपम शर्मा, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट राजेश चमोली एवं वरिष्ठ नेता नवनीत सती को जिम्मेदारी सौंपी है।
विजय सारस्वत ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश से हजारों की संख्या में कांग्रेसजन नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली ‘‘मंहगाई पर हल्ला बोल’’ महारैली में प्रतिभाग करने पहुंचेंगे। रैली में प्रतिभाग करने वालों को रैली स्थल पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए पास वितरण कमेटी गठित की गई है। कमेटी के सदस्यों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए रैली में प्रतिभाग करने वाले कांग्रेसजनों को रैली स्थल तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की अगुवाई में 7 सितम्बर, 2022 से कन्याकुमारी से कश्मीर तक होने वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के उत्तराखण्ड प्रदेश के सभी जनपदों में सफल आयोजन हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा जी द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसजनों को भारत जोड़ो यात्रा के लिए जिला को-आर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा द्वारा जनपद नैनीताल में श्री गोविन्द सिंह बिष्ट, जनपद बागेश्वर में श्री हरीश ऐठानी, जनपद चम्पावत में श्री महेश चन्द, जनपद अल्मोडा में श्री रमेश सकलानी, जनपद पिथौरागढ़ में श्री मुकेश पन्त, जनपद चमोली में श्री विकास जुगरान, जनपद पौडी गढवाल में श्री बलबीर सिंह रावत, जनपद टिहरी गढवाल में श्री शांति प्रसाद भट्ट, जनपद उत्तरकाशी में श्री दिनेश गौड, जनपद हरिद्वार में श्री अमन गर्ग, जनपद देवप्रयाग में श्री नरेन्द्र बिष्ट एवं जनपद देहरादून में श्री राजेश चमोली को जिला को-आर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।