केन्द्र की सरकार कीअडानी समर्थक नीतियों के खिलाफ उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया
—-uttarakhandhimalaya.in—
देहरादून, 7 फ़रवरी। उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार की अडानी समर्थक नीतियों के खिलाफ धर्मपुर एलआईसी मुख्यालय में सैकडों महिलाओं के साथ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि इतना बड़ा घोटाले होने के बावजूद भी अभीतक केन्द्र सरकार की तरफ से अडानी के मामले में कोई भी जवाब सामने नहीं आया है। जिससे निवेशकों में हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की गरीब जनता का पैसा बेतहाशा डूब गया है और वित्त मंत्री देश की जनता को गुमराह कर रहीं है कि इस पूरे प्रकरण से देश की अर्थव्यवस्था पर आंच भी नही आयेगी। रौतेला ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं।उन्होंने कहा कि 10 लाख करोड़ का घोटाला सामने आ रहा है, विभिन्न बैंकों के पैसे अडानी ग्रुप में लगे हुए हैं, एलआईसी का पैसा भी इसमें डूब गया है लेकिन सरकार का इस प्रकरण में मौंन रहना समझ से बाहर है। रौतेला ने कहा कि आज हमारे नेता राहुल गांधी जी पहले ही इस तरह की भविष्यवाणी की थी। परन्तु उनके बयान की तरफ सरकार ने ध्यान नही दिया। रौतेला ने अंदेशा जताया कि ऐसा लगता है कि भारत सरकार के संरक्षण में यह सब कार्यवाही हुई है। उन्होंने कहा कि जितना भी अडानी ग्रुप को ऋण मिला है उसमें भारत सरकार के विभिन्न मंत्रियों की संलिप्तता साफ दिख रही है। उन्होंने कहा कि इस नए घोटाले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
ज्योति रौतेला ने कहा कि इसी क्रम में 9 फरवरी को नई दिल्ली जन्तर-मन्तर पर केन्द्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय महिला कांगे्रस कमेटी जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन में उत्तराखण्ड महिला कांगे्रस भी सैकडों महिलाओं के साथ भाग लेगी।
प्रदर्शन में आशा शर्मा डोबरियाल, चन्द्रकला नेगी, उर्मिला थापा, पुष्पा पंवार, अनुराधा तिवाडी, सुशीला, राम प्यारी, बुशरा अंसारी, ऐस्वर्या चैहान, चिरंजीत कौर, मिनाक्षी सिंहा, काजल सहगल, दिव्या रावत, नीत्या शुक्ला,बैशालीपाल, खुशी, सवेश्वरी, अंजू भारतीय, मीना बिष्ट, रेखा डीगरा एवं लक्षमी कौशल आदि उपस्थित रहे।