Front Page

उत्तराखंड पुलिस ने वाहन चालकों से 9 माह में वसूले 25 करोड़ रूपये

काशीपुर, 11 नवम्बर (उ.हि.) उत्तराखण्ड पुलिस को अपराध नियंत्रण में कामयाबी चाहे जितनी भी मिल रही हो, मगर वाहन चालकों से चालान के रूप में कमाई खूब हो रही है। राज्य पुलिस मात्र 9 महीनों में ही इस साल जुर्माने के रूप में वाहन चालकों से 25 करोउ़ से अधिक की राशि कमा चुकी है। इस रकम का उपयोग पता नहीं क्या होता है, वैसे इसे यातायात नियंत्रण और दुर्घटनाओं को रोकने पर होना चाहिये।

सूचना के अधिकार के तहत नदीम को उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार उत्तराखंड पुलिस द्वारा जनवरी 2021 से सितम्बर 2021 तक 9 माह की अवधि में कुल 448212 वाहन चालान किये है तथा कुल 25 करोड़ 13 लाख 51 हजार रूपये की धनराशि शमन शुल्क (जुर्माने) के रूपमें वसूल की है।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा किये गये कुल 448212 चालानों में सर्वाधिक 1,06,428 चालान उधमसिंहनगर जिले में, दूसरे स्थान पर 96513 चालान देहरादून जिले में, तीसरे स्थान पर 61520 चालान नैनीताल जिले में, चौथे स्थान पर 61275 चालान हरिद्वार,   रुप्रयाग में 7965 पौड़ी में 22962, अल्मोड़ा में 8473, बागेश्वर में 7325, पिथौरागढ़ में 16543 तथा चम्पावत में 10277 वाहन चालान किये गये है।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा वसूले गये शमन शुल्क (जुर्माने) की कुल 25 करोड़ 13 लाख 51 हजार की धनराशि में सर्वाधिक 7 करोड़ 7 लाख 15 हजार की धनराशि उधमसिंहनगर जिले में, दूसरे स्थान पर 6 करोड़ 2 लाख 86 हजार रूपये देेहरादून जिले में तथा तीसरे स्थान पर 3 करोड़ 23 लाख 76 हजार रूपये नैनीताल जिले में एवं चौथे स्थान पर 2 करोड़ 72 लाख 60 हजार रूपये हरिद्वार जिले में वसूले गये है। अन्य जिलों में उत्तरकाशी में 23.45 लाख, टिहरी में एक करोड़ 74 लाख 40 हजार, चमोली में 54.24 लाख, रूद्रप्रयाग में 36.25 लाख, पौड़ी में 96.60 लाख, अल्मोड़ा में 65.83 लाख, बागेश्वर में35.49 लाख, पिथौरागढ़ में 73.61 लाख तथा चम्पावत में 47.29 लाख रूपये का शमन शुल्क वसूला गया है।

वाहन चालानों के माह वार विवरण में जनवरी में 71402, फरवरी में 61917, मार्च में 53104, अप्रैल में 31216, मई में 29247, जून में 43818, जुलाई में 62930, अगस्त में 55173 तथा सितम्बर में 39405 चालान किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!