स्थापना दिवस पर उजालों की बाट जोहती विधानसभा : : कहाँ तो तय था चिराग़ाँ हरेक घर के लिए, कहाँ चिराग़ मयस्सर नहीं विधानसभा के लिए
राजधानी और विधानसभा के प्रति सत्ताधारियों की गंभीरता का खुलासा ये चित्र कर रहे हैँ जो आज 9 नवंबर 2022 को सुबह 4 बजे मैने प्रातःकालीन वाक के दौरान लिए हैँ। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सत्ता के केंद्र मुख्यमंत्री आवास को तो रंग बिरंगी रौशनीयों से जगमगाया गया मगर विधान सभा भवन की सुध किसी ने नहीं ली।
— चित्र -जयसिंह रावत