ब्लॉग

स्थापना दिवस पर उजालों की बाट जोहती विधानसभा : : कहाँ तो तय था चिराग़ाँ हरेक घर के लिए, कहाँ चिराग़ मयस्सर नहीं विधानसभा के लिए

Uttarakhand Vidhan sabha Bhavan in the dark left side and the Chief Minister’s house bathing with colorful lights on the right side on the morning of 9 November 2022.

राजधानी और विधानसभा के प्रति सत्ताधारियों की गंभीरता का खुलासा ये चित्र कर रहे हैँ जो आज 9 नवंबर 2022 को सुबह 4 बजे मैने प्रातःकालीन वाक के दौरान लिए हैँ। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सत्ता के केंद्र मुख्यमंत्री आवास को तो रंग बिरंगी रौशनीयों से जगमगाया गया मगर विधान सभा भवन की सुध किसी ने नहीं ली।

— चित्र -जयसिंह रावत

ये राज्य स्थापना दिवस की प्रातः 4 बजे उत्तराखण्ड की विधानसभा है। जिसे रोशनियों से वंचित रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!