क्षेत्रीय समाचार

ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग के गड्ढों में फंस रहे वाहन ; वाहन चालक हैं परेशान

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 31 अगस्त। ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग पर बने खड्डों एवं दलदल के कारण वाहनों के फंसने से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। क्षेत्रीय जनता ने सड़क को ठीक करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

उद्योग व्यापार मंडल चमोली ईकाई के जिला मंत्री केडी मिश्रा ने बताया कि बरसात के दौरान से आज तक ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग पर काफी अधिक स्थानों पर बड़े खड्डे पड़ें होने एवं कई स्थानों पर दलदल होने के कारण छोटे, बड़े वाहनों के आवागमन में भारी दिक्कतें सामने आ रही हैं।हालत इस कदर बत्तर बने हुए है कि आएं दिन इस मार्ग पर वाहन फंसते रहते हैं जिससे घंटों जाम लगना आम बात हो गई है।

गुरुवार को भी एक ट्रक के फंस जाने के कारण करीब 10 घंटो तक इस पर यातायात बाधित रहा। बताया कि 25 मई से थराली मोटर पुल को बड़े वाहनों के लिए बंद करने के बाद पूरे देवाल ब्लाक के साथ ही थराली के एक बड़े हिस्से को खाद्यान्नों,सरिया, सीमेंट सहित जरूरी वस्तुओं की सप्लाई के ट्रकों का आवागमन इसी मार्ग से हो रहा है। सड़क की बदहाली के चलते काफी संख्या में ट्रक चालक इस मार्ग पर आने से बच रहे हैं। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने लोनिवि से सड़क की स्थिति सुधारने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
————-
इस संबंध में पूछे जाने पर लोनिवि थराली के सहायक अभियंता वीरेंद्र सिंह बसेड़ा ने कहा कि सड़क के खड्डो को भरने एवं दलदल को लगातार हटाता आ रहा हैं,किंतु सड़क का अधिकांश भाग सीलनभरा एवं दलदला होने के साथ ही थराली पुल बड़े वाहनों के लिए बंद करने के चलते लौड़ेड बड़े वाहनों की आवाजाही इस सड़क पर बढ़ गई हैं। जिससे स्थिति बिगड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा अब बरसात में कमी आने के बाद सड़क पर सीलन घटने लगी है। जिससे सड़क को दुरुस्त किए जाने में सफलता हासिल हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!