चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों का सत्यापन हुआ शुरु
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट —
थराली। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष भुपेंद्र सिंह रावत ने सभी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों से अपनी-अपनी तहसीलों में अपना सत्यापन फार्मों को भरकर जमा करने की अपील की है।
अध्यक्ष रावत ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों का सत्यापन शुरू हो गया हैं।इस के तहत एक फार्म भरकर संबंधित तहसीलों में जमा करना हैं। इस माह हर हाल में फार्म भरकर जमा करवा लेना जरूरी है ताकि उनकी अनुमन्य पेंशन आती रहें।
उन्होंने बताया कि चिन्हीकरण से वंचित रह गये आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण, आंदोलनकारियों को स्वतंत्र सेनानियों की तर्ज पर राज्य स्वतंत्र सेनानी का दर्जा दिए जाने, सरकारी नौकरियों में आंदोलनकारियों एवं उनके परिजनों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षतिज आरक्षण दिए जाने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए संगठन लगातार संघर्षरत हैं।