वाइस एडमिरल अतुल आनंद ने सैन्य मामलों के विभाग के अपर सचिव का पदभार संभाला

Spread the love

नयी दिल्ली, 3 जुलाई ।  वाइस एडमिरल अतुल आनंद ने आज सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) के अपर सचिव का पदभार संभाला है। इस पद पर पहले लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी नियुक्‍त थे, जो 28 फरवरी, 2023 को सेवानिवृत्त हो गए हैं।

वाइस एडमिरल अतुल आनंद को 01 जनवरी, 1988 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में नियुक्त किया गया था। वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (71वां कोर्स, डेल्टा स्क्वाड्रन), रक्षा सेवा कमान और स्टाफ कॉलेज, मीरपुर (बांग्लादेश) तथा राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने एशिया पैसिफिक सेंटर ऑफ सिक्योरिटी स्टडीज, हवाई, अमेरिका में उन्नत सुरक्षा सहयोग पाठ्यक्रम में भी भाग लिया है।

वाइस एडमिरल अतुल आनंद को अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) और विशिष्ट सेवा पदक (वीएसएम) से भी सम्‍मानित किया गया है। अपने करियर में उन्‍हें कई प्रमुख पदों पर नियुक्ति मिली हैं, जिनमें टॉरपीडो रिकवरी वेसल आईएनटीआरवी ए72, मिसाइल बोट आईएनएस चातक, कार्वेट आईएनएस खुकरी और विध्वंसक आईएनएस मुंबई की कमान शामिल है। उन्होंने आईएनएस पोत शारदा, रणविजय और ज्योति के नेविगेटिंग ऑफिसर के रूप में सेवा की है और वे सी हैरियर स्क्वाड्रन आईएनएएस 300 के दिशा अधिकारी तथा विध्वंसक आईएनएस दिल्ली के कार्यकारी अधिकारी भी रहे हैं। उनकी महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों में संयुक्त निदेशक, स्टाफ आवश्यकताएx, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में डायरेक्‍टिंग स्टाफ, निदेशक, नौसेना संचालन और निदेशक, नौसेना इंटेलिजेंस (ऑपरेशंस) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!