उत्तराखंड में सेना कीअग्निवीर भर्ती रैली का दूसरा चरण आरंभ
देहरादून, 3 जुलाई । सोमवार 3 जुलाई से रानीखेत के ऐतिहासिक सोमनाथ ग्राउंड में सेना भर्ती रैली का दूसरा चरण आरंभ हुआ । दूसरे चरण की भर्ती रैली , सेना में नर्सिंग असिस्टेंट के पदों के लिए आयोजित की जा रही है ।इसमें पहले दिन उत्तराखंड के अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ तथा उत्तर प्रदेश के अमेठी ,लखनऊ एवं वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के अधीन आने वाले जिलों के लगभग 900 युवाओं ने शिरकत की ।
सेना की एक विग्यप्ति के अनुसार रैली में युवाओं ने 1600 मी. की दौड़, बीम, गड्ढा तथा ज़िग जैक बैलेंस में भाग लिया । सफल युवाओं को शारीरिक मापदंड के बाद चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा जाएगा ।
विगत में 20 जून से 30 जून 2023 तक चली अग्निवीर भर्ती रैली के बाद उत्तराखंड में या लगातार दूसरी रैली आयोजित की गई है । 7 जुलाई 2023 को सिपाही फार्मा के पदों के लिए भी समस्त उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के आवेदकों के लिए एक और भर्ती रैली का आयोजन निर्धारित है । एक के बाद एक लगातार तीन रैलियां आयोजित होने से उत्तराखंड के युवाओं में देश सेवा के लिए चयनित होकर गौरवान्वित होने का सपना उन्हें भरपूर जोश से सरोवार किए हुए हैं