गुरु रामराय विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 रावत ने राज्यपाल से भेंट की
देहरादून, 3 सितंबर (उ हि)। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 यू एस रावत ने शनिवार को उत्तराखंड के राज्यपाल ले0 जनरल (से नि) गुरुमित सिंह से राजभवन में मुलाक़ात की।
जानकारी के अनुसार डा0 रावत ने राज्यपाल के साथ राज्य में उच्च शिक्षा के उन्नयन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में उच्च शिक्षा की व्यापक संभावनाओं का उल्लेख इस मुलाक़ात में किया। उन्होंने विशेष कर मेडिकल और तकनिकी शिक्षा के प्रबंधन पर अपने अनुभव राज्यपाल से साझा किए।
इस अवसर र डा0 रावत ने दैवी आपदा एयर हिमालयी पर्यावरण से सम्बन्धित अपनी पुस्तक भी राज्यपाल को भेट की।
उत्तराखंड के राज्यपाल सैन्य पृष्ठभूमि के योद्धा होने के साथ ही विद्यानुरागी भी है। विश्वविद्यालयों के कुलाधीपति होने के नाते उन पर उत्तराखंड में उच्च शिक्षा की उन्नति की जिम्मेदारी भी है। दूसरी ओर डा0 यू एस रावत को उच्च शिक्षा का लम्बा अनुभव है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति रहने के बाद अब गुरु रामराय विश्व विद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी निभा रहे हैँ। उनके 60 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित शोध ग्रंथों में छप चुके है। उनका सेव बागान से संबधित शोध कार्य बागवानों के लिए बहुत लाभप्रद रहा। समझा जाता है कि इस मुलाक़ात में दोनो में बागवानी पर भी चर्चा हुयी होगी।