कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतिम चरण में संकीर्तन मंडल द्वारा भजन कीर्तन
देहरादून, 3 सितंबर ( उ हि)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतिम चरण मेंआ श्री राधाष्टमी के अवसर पर सांय 4 बजे से आदर्श मन्दिर महिला संकीर्तन मंडल द्वारा भजन कीर्तन कर कृष्ण और राधा का गुणगान किया गया।

शनिवार सांय सन्नी आर्ट ग्रुप हरिद्वार के कलाकारो द्वारा मनभावक संगीतमय झांकियों द्वारा श्री कृष्णलीला व महारास का मंचन आदर्श मंदिर पटेल नगर में कर समस्त वातारण को कृष्णमय बना दिया।
इस अवसर पर कृष्ण लीला, छप्पन भोग, सुदामा चरित्र विभिन्न रूप में संगीत व नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किये गये। रात्रि 9 बजे आरती के उपरांत भोग लगा प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में अरुण कुमार शर्मा, मंगतराम, राजू सभरवाल, मदनमोहन,सतपाल,अशोक वर्मा,रमेश गोयल,राहुल,रमन सेठी,श्यामा बक्शी,रुचि शर्मा,मीता सभरवाल,सुदेश वर्मा,कृष्ण कुमार,उमेश कौशिक,आदि सम्मलित रहे।