Front Page

ग्रामीणों की सामुदायिक स्वास्थ्य. केंद्रों में अल्ट्रासाउंड मशीनों की स्थापना की उम्मीद बंधी

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली,–

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली एवं नंदानगर में स्थापना के दो दशक बाद अल्ट्रासाउंड मशीनों की स्थापना की संभावना बढ़नें के चलते ढेड़ लाख से अधिक की ग्रामीण जनता में खुशी का माहौल बन गया है।

दरअसल 2003 में पिंडर घाटी के देवाल, थराली एवं नारायणबगड़ विकासखंडों की एक लाख से अधिक की जनसंख्या को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए थराली में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई थी। पिछले लंबे समय से इस सीएचसी में क्षेत्रीय जनता के द्वारा गर्भवती महिलाओं,पेट की बिमारियों से संबंधित अन्य रोगियों की जांच के लिए अल्ट्रासाउड मशीन की स्थापना की मांग करते आ रही थी।

इसी तरह की मांग नंदानगर के नागरिकों के द्वारा भी नंदानगर चिकित्सालय में अल्ट्रासाउड की स्थापना की मांग की जाती रही हैं। थराली विधानसभा के दोनों ही क्षेत्रों के लोगों को अल्ट्रासाउड के लिए भारी मात्रा में धनराशि खर्च कर कोसों दूर जाने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं।इस समस्या के निराकरण के लिए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के द्वारा पिछले कई महीनों से मामले को सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के सामने उठाने के बाद दोनों ही नेताओं की पहल पर थराली एवं नंदानगर में मशीनों को स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। इस संबंध में विधायक भूपाल राम टम्टा ने बताया कि 13 मार्च को राज्य समुचित प्राधिकरण पीसीपीएनडीटी देहरादून ने चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को देहरादून से मशीनें प्राप्त कर दोनों स्थानों पर नियमानुसार स्थापित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का जिक्र किया है।

विधायक ने कहा कि उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द दोनों चिकित्सालयों में अल्ट्रासाउड मशीनें स्थापित हों जाए ताकि क्षेत्रीय जनता को अनावश्यक भटकना ना पड़े। दोनों चिकित्सालयों में अल्ट्रासाउंड मशीनों को लगवाने की स्वीकृत मिलने पर नंदानगर घाट के वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल हरेंद्र सिंह रावत, थराली भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा,महामंत्री अनिल देवराड़ी, देवाल मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा, आनंद बिष्ट आदि ने प्रशंता व्यक्त करते हुए इसके लिए विधायक के द्वारा किए गए प्रयासों पर उनका आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!