क्षेत्रीय समाचार

दो दशक से अधूरे पड़े मोटर मार्ग का निर्माण पूरा करने की मांग

 

पोखरी, 4 फरबरी (राणा)। वर्षो से अधूरे हापला धोतीधार मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को पूरा करवाने को लेकर आज हापला में प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया गया ।

प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा ने कहा कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि 1998 में तत्कालीन भूतल परिवहन मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अवकाश प्राप्त मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी ने हापला में हापला धोती धार मोटर मार्ग का शिलान्यास किया था । लेकिन आज तक इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है ।जो बड़े आश्चर्य की बात है ।पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण यह मोटर मार्ग अभी तक 16 कि मी नौली तक बना है ।

राणा ने बताया कि नौली से धोतीधार तक 9 कि मी इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य होना अभी शेष है। बार बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों को इस वावत लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है ।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में कल उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा फिर 10 फरवरी को तहसील में धरना प्रदर्शन किया जायेगा फिर भी उनकी मांग पर कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जाएगा ।

बैठक में प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, पाटी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी, गुणम के प्रधान सज्जन सिंह नेगी, मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल, इंद्रेश राणा , सत्येन्द्र सिंह, संजय रमोला सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!