ग्रामीणों ने मोटर मार्ग की मांग को लेकर थराली के एस डी एम को ज्ञापन दिया
—थराली से हरेंद्र बिष्ट-–
विकासखंड देवाल के पूर्णा गांव के एक शिष्टमंडल ने थराली के उपजिलाधिकारी एवं लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता से भेंट कर पूर्णा गांव के अंदरुनी भागों से गुजरने वाली स्वीकृत मोटर सड़कों पर तत्काल निर्माण कार्य शुरू किए जाने की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में जल्द निर्माण कार्य शुरू नही किए जाने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं।
पूर्णा गांव के एक शिष्टमंडल ने यहां एसडीएम रविंद्र जुवांठा एवं लोनिवि थराली के प्रभारी अधिशासी अभियंता डीएस रावत ने भेंट कर बताया कि अनुसूचित बाहुल्य पूर्णा गांव से स्यूनीगाड़-बलीबूबू 2 किमी एवं बलीबूबू-सिमारो-श्रृमथल 3 किमी मोटर सड़क के निर्माण की सरकार ने राज्य योजना में स्वीकृति दी हैं। इसके तहत सरकार के द्वारा टोकन मनी भी जारी कर दी हैं। किंतु विभागी लेट लतीफी के कारण आज तक भी निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया हैं।इस संबंध में शिष्ट मंडल ने एसडीएम एवं ईई को एक ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें तत्काल निर्माण कार्य शुरू नही होने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी हैं।इस शिष्ट मंडल में पूर्णा के ग्राम प्रधान मनोज कुमार, पूर्व सरपंच गोविंद राम सोनी,मदन राम, महेश राम,दिग्पाल आर्य,हरीश राम आदि मौजूद थे।