क्षेत्रीय समाचार

इंटर कॉलेज रडुवा तक सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम; क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था ठप्प

 

 

 

पोखरी, 7 दिसंबर (राणा)। विकास खण्ड के अंतर्गत  राजकीय इंटर कालेज रडुवा को सडक मार्ग से जोड़ने के लिए लम्बे समय से सघर्ष कर रहे सडक सघर्ष समिति के पदाधिकारियों और ग्राम पंचायत  रडुवा के ग्रामीणों का ग़ुस्सा आखिर फूट ही गया और वे सडक पर उतरने को मजबूर हो गये ।

गुरुवार को बडी संख्या मे रडुवा ग्राम पंचायत  के पुरुषो और महिलाओं तथा सडक सघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने   सुबह पाच बजे पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग पर कि मी 7  चानदनीखाल मे पहुच कर अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू कर दिया जिससे  दोनो तरफ गाडियो की लाईन लग गयी । यहां  तक कि  क्षेत्र मे बडी संख्या मे बारातें  हैं  । लेकिन चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों ने बारात की गाड़ियों को भी जाने नही दिया जिससे बारात की गाड़ियां हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग से अपने गन्तब्यो के लिए  जाने के मजबूर हुई।

इस चक्का जाम से सवारियो और  जनता  को आने जाने में भारी परेशानियो से गुजरना पड रहा है ।वे पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं ।  चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों  ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट, क्षेत्रीय  विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी, प्रदेश सरकार ,लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

सडक सघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र वर्तवाल, उपाध्यक्ष सज्जन रडवाल  जगमोहन वर्तवाल, इन्द्रप्रकाश रडवाल, दिनेश रडवाल सहित तमाम  सडक सघर्ष समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों का कहना है, कि विकास खण्ड का सडसे   अधिक  छात्र संख्या वाला अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा आज भी  मार्ग से आछूता है ।जिस कारण जहा यहा  पर निर्मित कार्य  आगे नही बढ़ पा रहे हैं । साथ ही छात्र छात्राओं को  कालेज आने जाने मे भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है ।

ग्रामीणों की माग पर लोक निर्माण विभाग पोखरी द्बारा तीन बार सर्वे करने के बाद चार कि.मी. सडक  का टेडर लगवा दिया गया है । यहा तक कि ठेकेदार के नाम टेडर भी  हो गया है । लेकिन कुछ लोगों के बिरोध के कारण लोक निर्माण विभाग द्बारा आज तक सडक मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ नही करवाया गया है ।जिस कारण ग्रामीणों मे भारी आक्रोश है। उन्हें अपनी मांग को लेकर सडक पर बैठकर चक्का जाम करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा ।

वही नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पाडे ने चान्दनीखाल पहुंच कर ग्रामीणों और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के के सिंह से वार्ता की लेकिन ग्रामीण नही माने और जब तक सडक मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया जाता तब तक अनिश्चितकालीन चक्का जाम की अपनी जिद पर अडे रहे ।

वही शान्ति ब्यवस्था को बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष दिलवर सिंह कण्डारी भारी पुलिस बल के साथ चान्दनीखाल मे मौजूद रहे  ।वही लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के के सिंह का कहना है कि पहले वे जिन ग्रामीणों के खेत  सडक मार्ग के  निर्माण  मे कट रहे हैं । उनका मुआवजा अमीन से बनवायेगे फिर उन ग्रामीणों को मुआवजा देगे। अगर ग्रामीण मुआवजा लेने से मना करते हैं और बिरोध पर अडे रहते हैं तो  फिर जिलाधिकारी  को जमीन के अधिग्रहण के लिए पत्र लिखेंगे ।

चक्का जाम करने वालो मे देवेन्द्र वर्तवाल, सज्जन रडवाल, इन्द्रप्रकाश रडवाल, दिनेश रडवाल, तेजराम भट्ट, पुष्कर वर्तवाल,मोहन सिंह वर्तवाल, तेजपाल सिंह वर्तवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष बिनीता देवी,जय लाल, मदन रडवाल,कुवर सिंह भण्डारी, राजेश्वरी देवी, देवेश्वरी देवी,अनीता देवी,रेखा देवी,लाल सिंह वर्तवाल, सहित तमाम ग्रामीण और सडक सघर्ष समिति के सदस्य मौजूद थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!