Front Page

अफसरों के रात्रि प्रवास कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गिनाई समस्याएं : केदारनाथ क्षेत्र के ल्वारा में था आयोजन

गुप्तकाशी, 3 सितम्बर (उ हि)। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के निर्देश के क्रम में शनिवार तीन सितम्बर को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के क्रम में क्षेत्र के प्रमुख गांव ग्राम पंचायत ल्वारा ( ब्लॉक ऊखीमठ) में जन समस्याओं के निस्तारण व गांव के विकास हेतु कार्ययोजना गठन के दृष्टिगत जिला स्तरीय अधिकारियों के “रात्रि प्रवास” का आयोजन हुआ।

इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ल्वारा हुकम सिंह फर्सवान , जिला युवा कल्याण अधिकारी रुद्रप्रयाग वरद जोशी, उप प्रधान ल्वारा शिब्बन कुमार, पूर्व प्रधान कैलाश चंद पुरोहित, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कुलदीप सिंह भंडारी , सरपंच दरबान सिंह भट्ट , महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती माया देवी एवम् समस्त पदाधिकारी व समस्त महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, बीएलओ श्रीमती उर्मिला देवी व श्रीमती बीना देवी, ब्लॉक समन्वयक जीआईसी ल्वारा स्वरूप सिंह नेगी व सहायक अध्यापक उनियाल, शिक्षा विभाग, ज्ञानांजलि बाल विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक डीएस फर्सवान, गणेश लाल , पीआरडी जवान तथा समस्त सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे

बैठक में ग्राम पंचायत की मुख्य समस्याओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कूड़ा निस्तारण, विद्युत लाइन, पंचायत भवन, हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग, बंदर और सुअर आदि जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा तथा आतंक से निजात दिलाने की मांग की गई।
इसके अलावा गांव में विद्यमान अनावश्यक पेड़ो की छटाई, स्वरोजगार हेतु वाटर प्लांट, होम स्टे, स्क्वैश / अचार निर्माण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम, चौलाई से प्रसाद निर्माण प्रोजेक्ट आदि पर विचार विमर्श किया गया। उक्त समस्त प्रस्तावों को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को प्रेषित किया जायेगा, जिससे आम जनमानस को अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त हो सके। ग्राम प्रधान हुक्म सिंह फरस्वान ने उम्मीद जताई है कि इस पहल से सुखद परिणाम सामने आएंगे। पहली बार इस क्षेत्र में अधिकारियों का सकारात्मक रुख हुआ है। इससे ग्रामीण विकास की उम्मीद जगी है।
हुक्म सिंह फरस्वान ने कहा कि ग्रामीणों में कर्मठता की कोई कमी नहीं है। लेकिन लोगों की मेहनत पर बंदर और सुअर डाका डाल रहे हैं। यह पूरे क्षेत्र के लिए गंभीर मसला है। इस पर प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!