प्रस्तावित कूड़ा डंपिंग यार्ड के विरोध में थराली के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
—थराली से हरेंद्र बिष्ट—
नगर पंचायत थराली के अंतर्गत सिमलसैंण के ग्रामीणों ने पैट्रोल पम्प के पास प्रस्तावित कूड़ा डंपिंग यार्ड बनाने एवं बीआरओ के द्वारा सिमलसैण में सुरक्षा दिवारों का निर्माण कार्य शुरू नही किए जाने के विरोध में तहसील मुख्यालय थराली में जुलूस निकाल कर प्रर्दशन करते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजे।
सोमवार को सिमलसैण के ग्रामीणों ने थराली तिराहे से एक जुलूस निकाला जों एसबीआई बाजार, मस्जिद मार्केट, मैन मार्केट, केदाबगड़ होते हुए तहसील कार्यालय राड़ीबगड़ जुलुस निकला।इस दौरान आंदोलनकारी के द्वारा पेट्रोल पंप के पास डंपिंग यार्ड बनाने के प्रयासों पर नगर पंचायत के साथ ही पिछले वर्षों से ग्लालदम-कर्णप्रयाग मोटर सड़क पर सिमलसैण के नीचे हों रहें भूस्खलन को रोकने का बीआरओ के द्वारा प्रयास नही किए जाने पर बीआरओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।
तहसील कार्यालय पर पहुंचते ही आंदोलनकारियों ने जमकर शासन, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किया। यहां पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पैट्रोल पम्प के आसपास आवादी क्षेत्र के बीच में नगर क्षेत्र का कूड़ा डंपिंग यार्ड बनाने का पूर्व से ही विरोध किया जा रहा है बावजूद इसके नगर पंचायत के द्वारा डंपिंग यार्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे किसी हाल में बनने नही दिया जाएगा। इसके अलावा ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण सिमलसैण के ग्रामीणों की काफी कृषि भूमि नष्ट हो गई हैं और आवादी क्षेत्र को भी नुकसान होने की संभावना बढ़ गई हैं। किंतु मांग के बावजूद बीआरओ के द्वारा सुरक्षा दिवारों का निर्माण कार्य नही किया जा रहा है। जिससे नागरिक परेशान हैं।
इसके बाद ग्रामीणों ने थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा को जिलाधिकारी चमोली को संबोधित ज्ञापन सौंपे।जिस में दोनों मांगों पर तत्काल कार्रवाई नही किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।इस मौके पर सिमलसैण के लक्ष्मी प्रसाद चंदोला , महिला मंगल दल अध्यक्ष कविता देवी , गंगा देवी , गिरीश चन्द्र , मनोज चंदोला , मोहन प्रसाद , सुरेश ,जयंती प्रसाद , गणेश दत्त ,अनिता देवी , संतोष ,रेखा देवी , सरिता देवी ,सुमित्रा देवी , गोपी चन्द्र ,परमानंद चन्दोला , अंकित चंदोला , आदि मौजूद थे।