Front Page

करोना के दौरान जान जोखिम में डाल कर जानें बचाने वाले न्याय के लिए आंदोलन की राह पर

-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
कोविड बीमारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की मदद करने वाले फार्मेसिस्टों को आज तक मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत प्रोत्साहन राशि न मिलने से नाराज़ फार्मेसिस्टों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है।
फार्मेसिस्ट संगठन के अनुसार मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 954/2021/17 सितंबर 2021 के अनुसार राज्य के फार्मेसिस्ट संवर्ग को भी प्रोत्साहन राशि दिया जाना था। लेकिन आज तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इससे फार्मेसिस्टों ने तीन अक्टूबर से बांहों पर काली पट्टी बांध कर आंदोलन की शुरुआत कर दी है। संगठन के जनपदीय मंत्री प्रदीप रावत द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आगामी 9 अक्टूबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आंदोलन की अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा।10 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जनपदों के फार्मेसिस्टों द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय के समुख धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को मनवाने की मांग की जाएगी। इसके बाद भी फार्मेसिस्टों की मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो इसी दिन अगले चरण के आंदोलन की घोषणा भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!