क्षेत्रीय समाचार

हापला घाटी क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ उठी ग्रामीणों की आवाज

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

विकास खण्ड के तहत हाईस्कूल मसोली में नशा मुक्ति अभियान को लेकर ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के सहयोग से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

हापला घाटी क्षेत्र में अबैध शराब की तस्करी तथा कच्ची शराब सहित नशे पर रोक लगाने के उद्देश्य से हाईस्कूल मसोली में ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के सहयोग से नशामुक्ति अभियान को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

गोष्ठी में बोलते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत ने कहा कि नशा एक अभिशाप है ।जिसने जहां हमारी नौजवान पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है ।वहीं परिवार के परिवार वर्वाद करके रख दिए हैं ।साथ ही उन्होंने कहा कि हापला घाटी क्षेत्र में शराब तस्करों द्वारा जहां अबैध शराब की तस्करी की जा रही है ।वहीं कच्ची शराब का धंधा भी फल फूल रहा है । जिससे क्षेत्र के गांवों का माहोल खराब होता जा रहा है, जो क्षेत्र के हित में नहीं है । हम सबको मिलकर नशा मुक्ति हेतू एक अभियान चलाना होगा तथा कि क्षेत्र मे हो रही अबैध शराब की तस्करी तथा कच्ची शराब के धंधे को रोकने के लिए प्रयास करना होगा जिसमे पुलिस प्रशासन का सहयोग भी जरुरी है ।

वहीं ग्राम प्रधान देवेंद्र लाल ने कहा कि शादी विवाह सहित अन्य सामाजिक समारोहों में भी शराब परोसने पर पाबन्दी लगायी जानी चाहिए तथा शराब परोसने वालो पर जुर्माना लगाकर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए ।

पोखरी थाने की एस आई निशा पांडे ने कहा कि नौजवान पीढ़ी और बच्चे ही हमारे भविष्य है ।हम सबको मिलकर नशे के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए । निशा पांडे ने कहा कि अबैध शराब की तस्करी करने तथा कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी जिसमे ग्रामीणों का सहयोग जरुरी है ।

इस अवसर पर अधयाप भरत नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मुन्नी देवी, आशा देवी, वन पंचायत सरपंच राजेन्द्र लाल, सुरेशी देवी सहित तमाम छात्र छात्राये और ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!