मेजर ध्यानचंद की जयंती पर बॉलीबाल मैच का किया गया
-पोखरी से राजेश्वरी राणा-
हाकी के जादूगर भारत एवं देश को ओलम्पिक खेलों में तीन स्वर्ण दिलाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती मिनी स्टेडियम विनायक धार में क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया ।
यह मैच अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ व स्पोर्ट्स क्लब पोखरी के मध्य मैच खेला गया जिसमें नागनाथ की टीम ने पोखरी की टीम को हराकर मैच जीता। इस दौरान मुख्य अतिथि व्यापार मंडल पोखरी के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा ने दोनों टीमो को पुरुस्कार वितरण करते हुये शुभकामनाएं दी और कहा खेलो से ही हमारा युवा इस प्रदेश का नाम ऊंचा कर रहा है।
राणा ने कहा कि युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए ताकि उत्तराखंड का प्रतिभा भी देश मे अपना लोहा मनवा सके। वही इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट ने कहा खेल में अनुशासन होना चाहिए।और मेरा प्रयास रहेगा कि में पोखरी के युवाओं को हर मंच पर आगे ले जा सकू, ताकि यहाँ की प्रतिभा भी निखर कर आये, निर्णायक की भूमिका अनूप रावत चनद्रप्रकाश नौटियाल ने निभाई इस अवसर पर, संदीप बर्तवाल, अनूप रावत, प्रकाश कंडारी ब्लॉक ,कमांडर देवरियाल एवम हनुमंत चौधरी मौजूद थे ।