ब्लॉगराजनीति

टीएमयू में दिलाई गई स्टुडेंट्स को मतदान की शपथ

ख़ास बातें

  • 14 फरवरी अवकाश दिवस नहीं, देशभक्ति का दिनः डिस्ट्रिक्ट आइकॉन
  • रजिस्ट्रार डॉ. शर्मा बोले, वोट डालना भी किसी देशभक्ति से कम नहीं
  • एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला ने कहा, बैलेट की ताकत बुलेट से भी ज्यादा
  • छात्र कल्याण निदेशक प्रो. सिंह ने छात्र-छात्राओं को कराया अपने अधिकारों और कर्तव्यों का बोध

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में इलेक्शन अवेयरनेस कैंपेन की एम्बेसडर एवम् योग गुरू श्रीमती रितु नारंग ने बतौर मुख्य अतिथि युवाओं से कहा, आपको अपने देश से बेपनाह मुहब्बत करनी चाहिए। माई नेशन इज माई वैलेंनटाइन। उल्लेखनीय है, मुरादाबाद मंडल में 14 फरवरी यानी वैलेंनटाइन डे को ही मतदान होना है। वह बोलीं, दुर्भाग्य है, हम आलोचना करने में तो आगे रहते हैं, लेकिन कर्तव्यों के निर्वाह में पीछे हट जाते हैं। हमारे पास वोट की शक्ति है। हमें इस ताकत को पहचानना है, क्योंकि हमारे एक-एक वोट से सरकार बनती है। बतौर डिस्ट्रिक्ट आइकॉन श्रीमती नारंग यूनिवर्सिटी के ऑडी में एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित मतदाता जागरुकता अभियान में बोल रही थीं। इससे पूर्व पहली बार वोटर बने स्टुडेंट्स ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शंखनाद किया। इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने छात्र-छात्राओं को वोट देने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण में डिस्ट्रिक्ट आइकॉन श्रीमती रितु नारंग, निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह, एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन, प्रो. श्याम सुंदर भाटिया की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस इकाई के कोऑर्डिनेटर डॉ. रवि प्रकाश सिंह ने किया।

 

 

योग गुरू श्रीमती रितु नारंग बोलीं,  भारतीय होने पर हमें गर्व होना चाहिए। 14 फरवरी को अवकाश दिवस न मानें बल्कि यह देशभक्ति का दिन है। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि उन्हें जाति-धर्म से इतर वोटिंग करनी चाहिए। अंग्रेजी और हिंदी मिश्रित पांच मिनट के संबोधन में श्रीमती नारंग युवाओं में मतदान के प्रति जोश,  जुनून और जज्बे का संचार कर गईं। रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने युवाओं से चुनाव रूपी यज्ञ में आहुति देने का आह्वान किया। युवाओं को अनमोल बताते हुए कहा, यदि आप मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं तो आप लोकतंत्र के बहुमूल्य हक को खो रहे हैं। सच यह है,  वोटिंग करना देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। सीमा पर जाना ही देशभक्ति नहीं है, बल्कि वोट डालना भी किसी देशभक्ति से कम नहीं है।

 

एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन ने कहा, बैलेट बुलेट से भी ज्यादा शक्तिशाली है, क्योंकि यह हमारी डिग्निटी का प्रतीक है। प्रत्याशी या दल के चयन की ओर संकेत करते हुए कहा,  बहुतेरे शिक्षण संस्थानों में स्टुडेंट्स को अपनी पसंद के सब्जेक्ट्स टीचर्स चुनने का मौका दिया जाता है। अंत में बोलीं, राष्ट्र का जो करेगा उत्थान, आपको उसको करना है मतदान।

छात्र कल्याण निदेशक प्रो. एमपी सिंह ने मतदान को लोकतंत्र का महापर्व बताते हुए ऑडी में मौजूद छात्र-छात्राओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों का बोध कराया। साथ ही उन्होंने युवाओं से न केवल बढ़ चढ़कर वोट देने की अपील की बल्कि आस-पड़ोस में मतदान के प्रति जागरुक अभियान चलाने का भी आह्वान किया। अंत में डॉ. विनोद जैन ने सभी अतिथियों और एनएसएस इकाई का भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के संग डॉ. अशोक लखेरा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार श्री दीपक मलिक, डॉ. शैफाली जैन, डॉ. मुक्ता गुप्ता, डॉ. पूनम चौहान, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. रंजीत आदि की भी मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!