बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने 1971 युद्ध के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया
बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी के अवसर पर बांग्लादेश के उच्चायुक्त महामहिम श्री मुहम्मद इमरान ने 1971 में बांग्लादेश की आज़ादी में भारतीय नौसैनिकों के योगदान को याद करते हुए 5 अक्टूबर 2021 को विशाखापत्तनम में बीएनएस सोमुद्रा अविजान पर आयोजित एक समारोह में देश भर से युद्ध में शामिल हुए भारतीय नौसेना के 10 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट, वीएसएम रियर एडमिरल तरुण सोबती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में रियर एडमिरल ज्योतिन रैना, एनएम, वीएसएम सीएसओ (ऑप्स) और पूर्वी नौसेना कमान के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।