आपदा/दुर्घटना

एन एच व उडयन विभाग की घोर लापरवाही से जल भराव में फंसा गौचर

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं-
नगरपालिका गौचर ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि एन एच व उडयन विभाग की घोर लापरवाही के चलते पालिका क्षेत्र में जगह जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पत्र में पालिका ने कहा कि पालिका क्षेत्र के मुख्य बाजार में एन एच ई डी सी एल ने जो भूमिगत नाली बनाई हैं उसमें निकासी न होने से ‌नाली का पानी सड़क पर बह रहा है।ताज पैलेस से कर्नल लाज तक बनाई गई नाली के पानी की कहीं से भी निकासी न होने से दिक्कतें सामने आ रही है।

यही नहीं मुख्य बाजार में अभी तक एक ओर की नाली का निर्माण न किए जाने से मेला गेट से रामलीला मैदान तक जल भराव होने की दशा में पानी दुकानों में घुसने से दुकानदारों को भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है।

दूसरी ओर गौचर हवाई पट्टी का पानी वार्ड 6 में एकत्र होने से आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है। पत्र के माध्यम से पालिका ने जिलाधिकारी से उडयन व एन एच ई डी सी एल के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने को आदेशित करने आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!