पेयजल लाइन टूटने से पोखरी क्षेत्र के लोग फिर तरसे पानी को
–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
पोखरी पेयजल पुनर्गठन की पाईप लाईन तोणजी में फिर क्षतिग्रस्त हो गयी जिससे हजारों उप होकता उपभोक्ता बूद बूंद पानी के लिए परेशान हो गए। लोगों को पानी के लिए दूर दूर प्राकृतिक श्रोतों को तलाशना पैड रहा है।
भारी वारिस के कारण पोखरी विकास खंड के तोणजी में बड़ा भू स्खलन आने से पोखरी पेयजल पुर्नगठन योजना की पाईप लाईन फिर क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिससे पोखरी बाजार सहित पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की किल्लत हो गयी है । घरों में तथा घरों के आस पास पानी न आने से लोग प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाने को मजबूर हैं।
विदित है कि दस दिन बाद पोखरी पेयजल पुर्नगठन योजना की क्षतिग्र्रस्त पाईप लाईन को जल संस्थान के कर्मचारी जोड़ पाये थे और पोखरी सहित पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति होने से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली थी । लेकिन एक दिन बाद ही फिर पेयजल लाईन तोणजी में भारी भूस्खलन होने से फिर क्षतिग्रस्त हो गयी है । पोखरी सहित नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल किल्लत होने से लोग मजबूरन प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाकर अपना गुजारा कर रहे हैं ।
जल संस्थान केअवर अभियंता योगेन्द्र ढौडियाल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि भारी बारिश के कारण तोणजी मे हो रहे बड़े भूस्खलन से पेयजल लाईन फिर क्षतिग्र्रस्त हो गयी है ।भूस्खलन क्षेत्र में ऊपर से , पत्थर गिर रहे हैं , जिससे लाईन जोड़ने में परेशानी हो रही है ,मौसम ठीक रहेगा तो एक दो दिन में फिर से लाईन को जोड़ कर पोखरी बाजार सहित पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी ।