धूल के गुबार में डूबी स्मार्ट सिटी देहरादून : मशीनों से जल छिड़काव हो:माकपा
देहरादून 18 फरवरी (उही)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी प्रशासन ,,लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय एवं निर्माण खण्डों तथा नगर निगम तथा सीवरेज विभाग से अपेक्षा की कि वे शीध्रातिशीध्र ्सड़कों ,निकासियों , जगह जगह पडे़ गढ्ढों तथा पानी लीकेज को ठीक करवाऐंगे ।
राजपुर रोड़ ,दर्शन लाल चौक तथा लैन्सडाउन चौक ,तहसील चौक ,ईनाममुल्ला बिल्डिंग से प्रिन्स चौक से आढ़त बाजार ,सहारनपुर चौक से लक्कड़ मण्डी आदि क्षेत्रों की मुख्य सड़कों पर गढ्ढों के कारण आम जन को अभी मुक्ति नहीं मिली ।गांधी पार्क से आगे राजपुर ऱोड़ पर कई दिनों जलसंस्थान की लाईन में भारी लीकेज है ।इसी प्रकार डी बी एस कालेज मानसिंह वाला रोड़ सीविरेज खुदाई से बन्द पड़ी है ,यही हाल नालापानी रोड़ का भी है ।स्मार्ट सिटी के आधा अधूरे कार्य के कारण मुख्य मार्ग गांधी रोड़ से पल्टन बाजार धामावाला धूल धूसरित होने कारण आम आदमी तंग है ।इसी सन्दर्भ में पार्टी ने जिलाधिकारी से आवश्यक आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया है ।