टीएमयू की बैडमिंटन टीम शिरकत करेगी नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में

Spread the love

ख़ास बातें

  • 65 खिलाड़ियों में से हुआ छह खिलाड़ियों का चयन
  • कोविड-19 के दो बरस बाद बाहर निकले खिलाड़ी
  • चयनित खिलाड़ियों ने 2 माह तक खूब बहाया पसीना
  • टीएमयू समेत विभिन्न सूबों की 64 टीमें लेंगी भाग

 

  –प्रो. श्याम सुंदर भाटिया

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की बैडमिंटन पुरुष टीम नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। दीनबन्धु छोटूराम साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, सोनीपत (हरियाणा) में यह चैंपियनशिप हो रही है। इस चार दिनी चैंपियनशिप का शंखनाद 20 फरवरी से होगा। यह जानकारी टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के इंचार्ज डॉ. मनु मिश्रा ने दी है। उन्होंने बताया, इस चैंपियनशिप में यूपी के टीएमयू समेत  64 टीमें प्रतिभाग करेंगी। कोविड-19 महामारी के 2 वर्ष बाद खिलाड़ी किसी टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए यूनिवर्सिटी के बाहर निकले हैं।

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कॉलेजों के खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें प्रशांत पवार, शौर्य अग्रवाल, प्रिंस यादव, मयंक हयानी, आशीष प्रताप सिंह और अक्षत जैन सभी खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। फ़ैकल्टी श्री उनमेश उथा सैनी बतौर टीम मैनेजर साथ गए हैं। टीएमयू कैंपस में खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया से पूर्व हुए ट्रायल में 65 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से अंततः छह खिलाड़ियों का चयन किया गया। इंडोर स्पोर्ट्स कॉंम्पलेक्स में चयनित सभी खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप की खातिर कड़ी मेहनत करके 2 माह तक खूब पसीना बहाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *