सुरक्षा

सीमान्त गांव नीती के ग्रामीणों की सहमति से अग्रिम सीमा चौकियों तक सडक निर्माण का मार्ग खुला

-प्रकाश कपरवाण की रिपोर्ट 

जोशीमठ, 20 सितंबर। सीमान्त गांव नीती से अग्रिम क्षेत्र बमलाश तक सड़क निर्माण का कार्य ग्रामीणों के विरोध के कारण रुका था।
सोमवार को जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने नीति गांव पहुंचकर ग्रामीणों से सड़क निर्माण कार्य रोकने व उनकी आपत्ति को सुना।

एसडीएम ने कार्यदायी संस्था केलोनिवि, ग्रामीण प्रतिनिधियों एवं आईटीबीपी के साथ सयुंक्त वार्ता कर एक राय से सहमति बनाते हुए सहमति पत्र तैयार किया।

एसडीएम की मौजूदगी मे हुए समझौते के अनुसार कार्यदायी संस्था केलोनिवि द्वारा सिंचाई नहर को जलस्रोत से नीती गांव तक बनाया जाएगा, प्रयुक्त होने वाली पाईप की मोटाई आठ इंच होगी और सिंचाई नहर निर्माण के साथ ही नीती-बमलाश सड़क निर्माण का कार्य किया जा सकेगा।

इस सहमति पत्र पर ग्राम प्रधान, ग्रामीण प्रतिनिधियों के अलावा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग व आईटीबीपी के अधिकारियों के हस्ताक्षर है।

गौरतलब है कि नीती गांव के ग्रामीण गांव के ठीक ऊपर से सड़क निर्माण होने से गांव एवं सिंचाई नहर के लिए खतरा बताते हुए सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे। अब गांव की सुरक्षा व सिंचाई ब्यवस्था पर सहमति बन जाने से सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!