पोखरी ब्लॉक की महिला रहस्यमय ढंग से लापता, अलकनंदा में की जा रही तलाश
–गौचर से गुसाई —
विकास खंड पोखरी के बमोथ गांव से रहस्यमय ढंग से लापता कमलेश पंत की पत्नी स्वाति पंत का सात दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है। जिससे उसके परिजन दुखी हैं।
कमलेश पंत के बड़े भाई राजेश पंत ने बताया कि उनके छोटे भाई की पत्नी स्वाति पंत 16 अप्रैल सुबह घर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। ढूंढ खोज करने पर नदी तट पर उनके चप्पल और चुन्नी मिलने पर नदी में आत्म हत्या करने के शक में स्थानीय पुलिस चौकी गौचर , एसडीआरएफ, जल पुलिस गोताखोर व गांववासियों सहित प्राइवेट राफ्टिंग संचालकों के माध्यम से नदी के किनारे उसकी ढूंढ खोज की जा रही है।
लेकिन अभी तक उनका कहीं भी सुराग नहीं लग पाया है।गौचर रिपोर्टिंग चौकी इंचार्ज मानवेन्द्र गुसाईं ने बताया कि स्वाति पन्त की गुमशुदगी रिपोर्ट परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस प्रशासन द्वारा ढूंढ खोज की जा रही है।उन्होंने बताया कि मायके पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी को मारने का आरोप लगाया जा रहा है। लेकिन साक्ष्य मिल जाने पर ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।