व्यापार मंडल गौचर ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
व्यापार मंडल गौचर ने 15 अगस्त के अवसर पर झंडा रोहण के साथ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल के नेतृत्व में मंगलवार को गौचर व्यापारियों ने रामलीला मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने झंडारोहण कर दिया। इसके पश्चात राष्टगान गाया गया। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संदीप नेगी, भूपेंद्र बिष्ट, हरीश नयाल, अर्जुन भंडारी, जगदीश कनवासी, रजनी लिंगवाल, संतोष बिष्ट, अर्जुन नेगी, आदि बड़ी संख्या में व्यापारियों ने प्रतिभाग किया।