टीएमयू और डीएनए लैब्स के बीच एमओयू साइन
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद और डीएनए लैब्स, देहरादून के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग-एमओयू साइन हुआ है। अब यूनिवर्सिटी के एमएलटी विभाग के स्टुडेंट्स के लिए स्वर्णिम द्वार खुल गए हैं। यह डिपार्टमेंट कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के अंतर्गत संचालित होता है। एमएलटी के तहत डिप्लोमा, यूजी और पीजी कोर्स रन होते हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा जबकि डीएनए लैब्स की ओर से डॉ. नरोत्तम शर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इस एमओयू से यूनिवर्सिटी के फैकल्टी मेंबर्स और स्टुडेंट्स को डीएनए लैब्स की ओर से स्वास्थ्य क्षेत्र में आने वाली नई मॉलिक्यूलर टेस्टिंग आदि की तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही हैंड्स ऑन ट्रेनिंग और वर्किंग एक्सपीरियंस दिया जाएगा। एमओयू साइन होने के वक्त एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन के अलावा कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, एमएलटी की एचओडी डॉ. रूचिकांत, फैकल्टी श्री आकाश चौहान आदि मौजूद रहे।