थराली क्षेत्र के इंटर कॉलेजों को मिले 34 नए प्रवक्ता, मंत्री का जताया आभार
—थराली से हरेंद्र बिष्ट—
प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों के लिए प्रवक्ताओं की नियुक्ति पर थराली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कालेजों के लिए कुल 34 प्रवक्ताओं की नियुक्ति मिली है। जिस पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि अभी भी विधानसभा क्षेत्र के कई कालेजों में प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े हुए हैं।इन पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शासन स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
गत दिवस राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित 449 को राज्य सरकार ने बतौर प्रवक्ताओं के पद पर तैनाती दें दी है। इसके अंतर्गत चमोली जिले के लिए 43 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई हैं।जिले में भेजें गए 43 प्रवक्ताओं में से सर्वाधिक 34 प्रवक्ताओं के थराली विधानसभा क्षेत्र के कालेजों में भेजें गए हैं।जिस पर थराली के विधायक ने सीएम एवं शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है। विधायक भूपाल राम टम्टा ने बताया कि अभी भी क्षेत्र के कालेजों में दर्जनों प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े हुए हैं।इन पदों को अतिथि शिक्षकों के द्वारा भरें जाने के लिए जल्द ही सीएम एवं शिक्षामंत्री से वार्ता की जाएगी।