भूस्खलन की जद में आये थराली नगर के 5 परिवार अन्यत्र शिफ्ट
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 4 अगस्त। थराली नगर क्षेत्र के अंतर्गत अपर बाजार में पिंडर नदी के कटाव के कारण हो रहे भूस्खलन से आवासीय भवनों को संभावित खतरो को देखते हुए थराली तहसील प्रशासन ने पांच परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की बात कही है।
शुक्रवार को थराली में पिंडर नदी के बहाव के कारण अपपर बाजार के अनुसूचित जाति मोहल्ले के समीप भूस्खलन हुआ है,जिससे आबादी के आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है। अचानक हुए इस भूस्खलन से पांच परिवार खतरे की जद में आगे हैं।
प्रशासन ने उक्त परिवारों सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की बात कही है। थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी ने बताया कि भूस्खलन का आकलन और क्षति का आंकलन के लिए टीम सर्वेक्षण कर रही है। अभी तक 5 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए की तैयारियां की जा रही है।