मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गाँधी को बड़ी राहत मिलने से उत्तराखंड कांग्रेस में जश्न का माहौल
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता अब बहाल है वह संसद जा सकते हैं
-uttarakhandhimalaya.in —
देहरादून,4 अगस्त। मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की सजा पर रोक लगने की खबर मिलते ही उत्तराखंड में काग्रेसियों के चेहरे खिल उठे । प्रदेश में विभिन्न स्थानों से राहुल गाँधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने पर कांग्रेसियों द्वारा जश्न मनाये जाने के समाचार हैं। देहरादून में इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भी शुक्रवार अपराह्न से जश्न का माहौल रहा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करन माहरा की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े और मिष्ठान वितरित कर खुशी जाहिर की।
मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात की अदालत के फैसले पर रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत का कहना है कि जब तक इस मामले में कोई फाइनल फैसला नहीं हो जाता तब तक सजा पर रोक लगी रहेगी। राहुल गांधी ने इससे पहले गुजरात की मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को सेशन कोर्ट और अहमदाबाद हाईकोर्ट में चुनोती दी थी। लेकिन वहां से उनको रहत नहीं मिल सकी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता अब बहाल है वह संसद जा सकते हैं। शीर्ष अदालत का कहना था कि राहुल गांधी के मामले के पूरी सुनवाई के बाद एक कोई फैसला नहीं आ जाता तब तक गुजरात की कोर्ट का फैसला अमल में नहीं आएगा ।
राहुल गाँधी की सजा पर रोक लगने की खबर मिलने के बाद कांग्रेस भवन में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कारन माहरा कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई है और संविधान को बरकरार रखा गया है। करन माहरा ने कहा कि भाजपा की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ लगातार किया जा रहा षड्यंत्र पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। समय आ गया है कि हम विपक्षी नेताओं को लगातार टार्गेट करने के भाजपा के कदम को रोकें व लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करें ।
करना माहरा ने कहा कि जिस तरह से केन्द्र सरकार ने लोकसभा में राहुल गांधी की आवाज को दबाने का काम किया गया वह शर्मशार करने वाला था जिसे दुनिया के लोगों ने देखा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने देश के लोकतंत्र को तार-तार करने का काम किया। जिसका देश की सर्वोच्च न्यायालय ने कड़ा जबाव दिया है। उन्होेंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है, परन्तु भाजपा उस अधिकार को भी छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन सबके लिए खुशी का दिन है जो देश के संविधान एवं लोकतंत्र में विश्वास करते हैं।
इस अवसर पर सोशल मीडिया के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता के मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय संविधान की रक्षा करने वाला है। उन्होंने कहा जब संविधान ही नही रहेगा तो देश मेें अराजकता को माहौल हो जायेगा।
भाजपा यही चाहती है। वालिया ने राहुल गांधी पर किए गए केस का सिलसिलेवार तरीके से तारीख दर तारीख क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में कब कब क्या हुआ उसके तथ्य प्रस्तुत किए।
भाजपा यही चाहती है। वालिया ने राहुल गांधी पर किए गए केस का सिलसिलेवार तरीके से तारीख दर तारीख क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में कब कब क्या हुआ उसके तथ्य प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरा दत्त जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर ंिसंह गोगी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक अमरजीत सिंह, सोशल मीडिया के अध्यक्ष विकास नेगी,उपाध्यक्ष पूरन ंिसंह रावत, महामंत्री बिरेन्द्र पोखरियाल, नीरज त्यागी, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, राजेश चमोली, शिवा वर्मा, मोहन काला, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा लक्ष्मी अग्रवाल, नजमा खान, प्रिया थापा, अनिल नेगी, ललित भद्री, बिरेन्द्र पंवार, सवित्री थापा सुलेमान, रितेश क्षेत्री,विनीत प्रसाद भट्ट,अजय रावत, आदि उपस्थित थे।