Front Page

धूमधाम से मनाया गया ITBP की 8 वीं वाहिनी का स्थापना दिवस

–गौचर से दिगपाल गुसाईं –
भारत तिब्बत सीमा पुलिस वल की यहां कार्यरत 8 वीं वाहिनी का स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रमो के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारियों व वाहनी के परिवारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।


वाहनी के सैनानी हफीजुल्हा सिद्धकी के मार्गदर्शन व कमान अधिकारी अतुल कुमार थवाईत के नेतृत्व में सोमवार को वाहनी परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कमान अधिकारी अतुल कुमार थवाईत ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी व वाहनी का ध्वजारोहण कर किया।इसके पश्चात बच्चों की जलेवी दौड़,100 मी दौड़, महिलाओं की टेबिल वाल, कुर्सी दौड़ कैंची चम्मच दौड़, जवानों की बोरी दौड़,रस्सा कस्सी, तीन टांग दौड़ का आयोजन किया गया।इस मौके पर मिष्ठान वितरण व बड़े खाने का आयोजन भी किया।

इस अवसर पर कमान अधिकारी थवाईत ने वाहनी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 8 वीं वाहिनी की स्थापना वर्ष 1967 में मध्यप्रदेश के करेड़ा में हुई थी। इसके पश्चात वाहनी को पिथौरागढ़ के मिरथी में तैनाती दी गई थी। इसके बाद इस वाहनी को1985 में देहरादून भेज दिया गया था।17 जुलाई 2006 को वाहनी ने जनपद चमोली के गौचर में कार्यरत होकर जहां सीमाओं में तैनात होकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया है वहीं सामाजिक क्षेत्र में बढ़चढ़ हिस्सा लेकर कई कीर्तिमान स्थापित किया है।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के दौरान वाहनी के जवानों ने सेंकड़ों लोगों की जान बचाई है। उन्होंने दिवंगत वल के वीर जवानों को नमन करते हुए कार्यरत जवानों से वाहनी को उच्च शिखर पर पहुंचाने का आवाहन भी किया।

कार्यक्रम के अंत में महिला अध्यक्ष कांति नेगी,व कमान अधिकारी ने विभिन्न कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर उप सैनानी अशोक सिंह नेगी,डा बृजेश कुमार, हीराराम शाह, सहायक सैनानी प्रकाश सिंह नेगी, सुनील कुमार,डा गोविंद आदि वाहनी के अधिकारियों , जवानों, उनके परिजनों के अलावा सेवानिवृत्त अधिकारियों व जवानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का वाहनी की हवलदार आनंदिता व सीताराम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!