होली महोत्सव पर क्षत्रिय चेतना मंच ने आयोजित किया रंगारंग कार्यक्रम
देहरादून, 7 मार्च ( त्यागी)।क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा होली महोत्सव पर ननूरखेडा महाराणा प्रताप भवन मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए पारंपरिक ढंग से अबीर गुलाल लगाकर समारोह में शामिल अतिथियों के साथ खुशियों को बांटा गया।
संकल्प शिक्षण संस्था द्वारा भी इस अवसर पर पारंपरिक गीतों डांस के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।संस्था के सचिव एडवोकेट रवि सिंह नेगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा यह पर्व हमें समाज में व्याप्त ईर्ष्या, द्वेष, झूठ फरेब की कुरितियो को खत्म करते हुए पारस्परिक सौहार्द, भाईचारे, मित्रता और एक्जुटता को मजबूत करने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर मोहन सिंह चौहान, ब्रिगेडियर केजी बहल, शशि शाही, देवेंद्र पुंडीर, अनीता नेगी, पुष्पा छेत्री, छाया रौथान, रणजीत सिंह कैंतूरा, अशोक वर्धन, राजीव पंवार, अनिल राणावत आदि शामिल थे।