क्षेत्रीय समाचार

तहसील दिवस पर आयी बहुत कम शिकायतें, सभी का मौकेपर ही निस्तारण

पोखरी, 5 मार्च (राणा)। मंगलवार को यहाँ नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में मात्र चार शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया ।

तहसील सभागार में नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में बहुत कम फरियादी पहुंचे मात्र चार शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया । मसोली की क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत ने शिकायत दर्ज की कि विकास खण्ड कार्यालय में उनकी क्षेत्र पंचायत योजनाओं का कार्य पूर्ण होने के बाद भी समय पर भुगतान नहीं हो रहा है ।

एडवोकेट देवेन्द्र राणा ने शिकायत दर्ज की कि ऐनम सेन्टर नैल में सी एच ओ नहीं होने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है ।ए एन एम सेन्टर नैल में सी एच ओ की तैनाती की जाय । देवस्थान की गीता देवी ने शिकायत दर्ज की कि पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के विस्तारीकरण से उनकी कृषि भूमि क्षेत्र ग्रस्त हुई है। लेकिन उन्हें आज तक मुआवजा नहीं दिया गया लिहाजा अभिलम्ब उन्हें उनकी क्षतिग्र्रस्त कृषि भूमि का मुआवजा दिलवाया जाय ।

मयाणी के फते सिंह कण्डारी ने शिकायत दर्ज की कि लगातार तीन वर्षो से तहसील दिवस में मयाणी पोखरी सीमा विवाद की शिकायत दर्ज की गई लेकिन आज तक सीमा विवाद का समाधान नहीं किया गया ।वहीं नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गम्भीरता से लेकर उनका त्वरित निस्तारण करें ।

इस अवसर पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी,नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर,जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, खाद्यान्न निरीक्षक जय कृत बिष्ट, विधुत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी, थानाध्यक्ष डी एस कण्डारी,लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के के सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा आशिफ अल्वी , उधान निरीक्षक मनोज पुंडीर,सहायक खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट,राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं सहित तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!