राष्ट्रीय

अभिनेता सोनू सूद का बड़ा बयान बोले, राजनीति में आना चाहता हूं, मौका मिले तो इंदौर से लड़ेंगे चुनाव 

मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं। इस बीच इंदौर पहुंचे अभिनेता सोनू सूद ने बड़ी बात कही है। सोनू ने कहा है कि वह राजनीति में आना चाहते हैं और अगर उन्हें मौका मिले तो वह इंदौर से ही चुनाव लड़ना चाहेंगे। सोनू ने कहा उन्हें जनता की सेवा करना बहुत पसंद है और सभी जानते हैं कि वह कई तरह से लोगों की मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करने का सबसे अच्छा माध्यम राजनीति ही है।

सोनू गुरुवार को एमटीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम रोडिज के सिलसिले में इंदौर आए थे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सोनू सूद ने कहा कि इंदौर से मेरा पुराना रिश्ता है। यह मेरे लिए दूसरे घर जैसा है। गौरतलब है कि सोनू सूद हमेशा ही लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने लोगों की खुलकर मदद की थी। आक्सीजन की कमी से जूझ रहे शहर को कई ऑक्सीजन मशीन के साथ ही जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई थी।

सांसद लालवानी ने कहा आपका स्वागत

सोनू सूद ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि जरूर मैं राजनीति में आना चाहूंगा। लोगों की मदद करना और उनकी समस्याओं को दूर करना मुझे पसंद है। उन्होंने कहा कि मैं इंदौर से चुनाव लड़ना चाहूंगा। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने उनके इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सोनू को जरूर राजनीति में आना चाहिए। एमटीवी रोडिज के लिए सोनू सूद के अलावा रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी भी इंदौर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!