अभिनेता सोनू सूद का बड़ा बयान बोले, राजनीति में आना चाहता हूं, मौका मिले तो इंदौर से लड़ेंगे चुनाव
मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं। इस बीच इंदौर पहुंचे अभिनेता सोनू सूद ने बड़ी बात कही है। सोनू ने कहा है कि वह राजनीति में आना चाहते हैं और अगर उन्हें मौका मिले तो वह इंदौर से ही चुनाव लड़ना चाहेंगे। सोनू ने कहा उन्हें जनता की सेवा करना बहुत पसंद है और सभी जानते हैं कि वह कई तरह से लोगों की मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करने का सबसे अच्छा माध्यम राजनीति ही है।