चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने अंकिता हत्याकांड पर शोक और आक्रोश जताया
थराली से हरेंद्र बिष्ट-
बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की चिन्हित आंदोलनकारियों ने तीखी भर्त्सना करते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की है।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी परिषद (पंजीकृत) उत्तराखंड के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि युवती अंकित भंडारी की दर्दनांक हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मां, बहिनों की कुर्बानियों से बनें इस राज्य में महिलाओं के साथ इस तरह के दर्दनांक कृत्यों को अंजाम दिया जा सकता हैं।इसकी किसी भी आंदोलनकारी ने कल्पना तक नही की थी। उन्होंने सरकार से आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
केंद्रीय अध्यक्ष ने राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षतिज आरक्षण दिए जाने के लिए तत्त्काल अध्यादेश लाने की सरकार से मांग की। रावत ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल के सतपुली ब्लाक के अंतर्गत मलेथी गांव में रामपुर तिराहा की तरह ही एक शहीद स्मारक बनाने के लिए परिषद के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए बलिदान ब्रिगेड के अध्यक्ष ठाकुर सुंदर सिंह चौहान के द्वारा बकायदा 5 नाली भूमि दी गई हैं। आने वाले अक्टूबर माह से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।इस अवसर पर चिन्हित आंदोलनकारी हरीश पंत, मोहन बहुगुणा,कलम सिंह गड़िया, कुंदन परिहार, हरेंद्र बिष्ट, नरेन्द्र बिष्ट, ओमप्रकाश जोशी दिलवर सिंह आदि मौजूद थे।