महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र-छात्राओं ने एड्स जागरूकता रैली से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया
–थराली से हरेंद्र बिष्ट-
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र-छात्राओं ने तलवाड़ी में एक एड्स जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
महाविद्यालय परिसर से शुरू हुई रैली एलोपैथिक चिकित्सालय, हनुमान मंदिर, हनुमान चौक,तलवाड़ी बाजार होते हुए विद्यालय तक रैली निकाली इस दौरान उन्होंने बाजार में एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। जिसमें एड्स फैलने एवं उससे बचने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रतिभा आर्य ने रेंज रोबर्स इकाई को इसी तरह के कार्यक्रमों से आमजन को जागरूक करने का प्रयास करते रहना चाहिए।इस अवसर पर रोबर्स रेंजर प्रभारी डॉ पुष्पा रानी डॉ ललित जोशी, डॉ नीतू पांडे, डॉ सुनील कुमार, डॉ सुनीता भंडारी,डॉ संतोष पांडे, रजनीश कुमार,शंकर राम आदि ने विचार व्यक्त किए।