भारी बारिश में विधायक राजेन्द्र भंडारी पैदल ही हाफला घाटी के गांवों में पहुंचे और क्षति का जायजा लिया
–पोखरी से राजेश्वरी राणा–
भारी बारिश के कारण आपदा की स्थिति को देखते हुए बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी ने शनिवार को हाफला घाटी के विभिन्न गांवों में जा कर स्थिति का जायजा लिया और लोगोंकी कुशल क्षेम पूछी।
आज शनिवार को विधायक भंडारी हापला घाटी के नैल ,गुणम और मसोली गांवों में पहुंचे । भारी वारिस के कारण क्षेत्र में जगह जगह सड़क मार्ग और पैदल रास्ते क्षतिग्र्रस्त हो गये हैं। खेत खलिहानों को भारी नुकसान हो रहा है। सड़कों के अवरुद्ध होने के बाद भी विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी पैदल ही ग्रामीणों का हालचाल जानने हापला घाटी के प्रत्येक गांव पहुंचे तथा उन्होंने ग्रामीणों की समस्याये सुनकर सम्बंधित विभागो के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये ।
साथ ही क्षेत्र में भारी बारिश से क्षतिग्र्रस्त सड़कों ,पैदल रास्तो और परिसम्पतियों का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग तथा पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को अवरुद्ध मार्गो को खोलने और लोगों को उनकी क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों का मुआवजा देने को कहा।
इस अवसर पर विधायक के साथ नैल के प्रधान संजय रमोला ,मसोली के प्रधान देवेंन्द्र लाल ,गुणम के पूर्व प्रधान जीत सिंह नेगी, संतू नेगी, किसान सिंह राजेश्वर वर्तवाल सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।