टाटा सूमो सड़क से नीचे गिरी मगर पेड़ों पर अटक गयी
पोखरी, 25 अप्रैल (राणा) । यहाँ विनायक धार में रावत ढाबा के पास बैंक करते समय एक टाटा सुमो सड़क से नीचे जा गिरी और बांज पेड़ों पर अटक गयी, जिस कारण जान-माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ ।
थानाध्यक्ष डी एस कण्डारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विनायक धार में रावत ढाबे के पास बैक करते समय एक टाटा सुमो न0 UK11TA0648 सड़क से 15 मीटर नीचे गिरकर चट्टान पर बाज के पेड़ों पर अटक गयी जिस कारण जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ ।
बांज के पेड़ नहीं होते तो बड़ा हादसा होता ।टाटा सूमो में चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति बैठा था दोनों सकुशल है । घटना की सूचना मिलते ही वह मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो चालक व चालक के साथ बैठा व्यक्ति सकुशल हैं किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है गाड़ी में बैठे व्यक्ति के नाम पते*
1- चालक – श्री शैलेंद्र कुमार पुत्र श्री छोटिया लाल निवासी ग्राम रडुवा थाना पोखरी जिला चमोली
2- श्री शंभू लाल पुत्र श्री कंघी लाल निवासी ग्राम किमोठा थाना पोखरी जिला चमोली ।