भारत जोडो यात्रा की वर्षगांठ पर जिलावार कार्यक्रमों के लिए प्रभारी नियुक्त
-uttarakhandhimalaya.in –
देहरादून 05 सितम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पूर्व में आयोजित (कन्याकुमारी से कश्मीर तक) ‘‘भारत जोडों यात्रा’’ की वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश के जिलों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन/पर्यवेक्षण के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार वरिष्ठ नेताओं को जिलावार प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि जनपद हरिद्वार में विजय सारस्वत, जनपद देहरादून राजवीर चौहान, उत्तरकाशी शान्ति भट्ट, टिहरी विजयपाल सजवाण, रुद्रप्रयाग हरिकृष्ण भट्ट, चमोली प्रदीप थपलियाल, पौडी महेश प्रताप राणा, उधम सिंह नगर सतीश नैनवाल एवं संजीव आर्य, अल्मोड़ा महेश शर्मा, बागेश्वर में महेन्द्र लुण्ठी, चम्पावत गणेश उपाध्याय, पिथौरागढ भागीरथ भटट एवं नैनीताल संदीप चीमा को प्रभारी बनाया गया है। उन्होनें कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सभी प्रभारियों से अपेक्षा की है कि कि वह अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर यह पद यात्राए सांय 5 बजे से 6 बजे तक सभी जिला/महानगर/ब्लाॅक/नगर मुख्यालयों सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारत जोडों पदयात्रा/भारत जोडो कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजन कराएंगे।