गांव की सुरक्षा से आशंकित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का किया विरोध
–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
पीएमजीएसवाई द्धारा निर्मित जौरासी तोणजी मोटर मार्ग से डांडा चनद्रनगर गांव के लिय लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित 4 कि मी सड़क मार्ग का अर्द्धनारेशवर महादेव सड़क निर्माण समिति सलना और सलना के ग्रामीणों ने विरोध कर जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापनप्रेषित किया है।
सड़क निर्माण समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्तमान में पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित जौरासी- तोणजी मोटर मार्ग के माडा नामक स्थान से डांडा चनद्रनगर गांव के लिये 4 कि. मी. सड़क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है । वर्तमान में जो सर्वे किया जा रहा है उसका वे सलना गांव की सुरक्षा, पर्यावरण की सुरक्षा , भौगोलिक दृष्टि और वन सम्पदा की रसुक्षा की दृष्टि से विरोध करते हैं । क्योंकि अर्द्धनारेशवर महादेव सड़क निर्माण समिति सलना ने ग्रामीणों के सहयोग से स्वयम की मेहनत से सलना गांव को सड़क से जोड़ने के लिये 2 कि मी सड़क का निर्माण किया है जिसके निर्माण में 28 लाख रुपये स्वयम ग्रामीणों ने इकट्ठा कर खर्च किया तथा 4,50 लाख रुपये विधायक निधि से और 7,50 लाख रुपये का सहयोग जिला पंचायत से मिला।
ग्रामीणों का कहना है की यह सड़क मानवीय हित ,पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुये बनायी गयी है जिस पर वर्तमान में बराबर यातायात चल रहा है । इसी मोटर मार्ग से डांडा गांव के लिये सड़क मार्ग बनवाया जा सकता है और सलना के ग्रामीण इसका पूर्ण रुप से समर्थन करते हैं। साथ ही सड़क मार्ग की , दूरी मात्र 2 कि मी होगी सलना के ग्रामीण इस सड़क मार्ग के निर्माण के लिये अपनी भूमि भी देने को तैयार है ,साथ ही ,इसके बीच में वन भूमि और जंगल भी नहीं के बराबर है । इसलिये डांडा गांव के लिये यह सड़क मार्ग उपयुक्त रहेगा । लेकिन अगर जौरासी तोणजी मोटर मार्ग के माडा से तोणजी के लिये 4 कि मी सड़क मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जाता है ,तो इससे बड़ी मात्रा में बन सम्पदा नष्ट होगी। क्योंकि इसके बीच में बड़ा जंगल है ,साथ ही यह सड़क मार्ग सलना गांव के ऊपर से बनेगा । ढलानी भाग होने के कारण पूरे सलना गांव के अस्तित्व को खतरा पैदा हो जायेगा । 1984 में अत्यधिक वारिस के कारण इस भूक्षेत्र में काफी टूट फूट हुई थी और एक ही परिवार के 8 सदस्य और कहीं मवेशी दबकर मर गये थे । इसलिये हम इस मोटर मार्ग का विरोध करते हैं और आप से अनुरोध करते हैं कि सलना गांव की सड़क से डांडा गांव को भी सड़क मार्ग से जोड़ा जाय जिससे यहां के 27 परिवार भी सड़क मार्ग से लाभान्वित हो सकें।
ज्ञापन पर सड़क निर्माण समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह रौथाण ,जीत सिंह रौथाण , राजेन्द्र सिंह नेगी रघुनाथ सिंह नेगी , कुलदीप सिंह नेगी , दिगपाल सिंह ,कुंवर सिंह नेगी , सुरेन्द्र सिंह कण्डारी ,स्यालिक राम कुमेडी ,लक्षमण नेगी , सरोजनी देवी , देवेश्वरी देवी ,बचन सिंह , सहित तमाम ग्रामीणों के हस्ताक्षर से प्रेषित किया गया । वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा का कहना है ,कि सलना के ग्रामीणों ने अपने गांव के लिये जो सड़क बनायी है ,उसे पहले ही भू वैज्ञानिकों द्धारा असुरक्षित घोषित कर दिया गया था ,साथ ही यह सड़क मार्ग लोक निर्माण विभाग के मानकों के अनुसार नहीं बना है ,केवल हल्के वाहनों के लिये बना है , जिससे इस सड़क मार्ग से डांडा गांव के लिये सड़क मार्ग नहीं बनाया जा सकता है ,इस लिये पीएमजीएसवाई द्धारा निर्मित जौरासी तोणजी मोटर मार्ग से लोक निर्माण विभाग द्धारा डांडा चन्द्रनगर गांव के लिये 4 कि मी सड़क बनायी जायेगी ,सर्वे किया जा रहा है ,प्रथम चरण सर्वे और मुआवजे के लिये शासन से विभाग को धनराशि मिल गयी है ,फारेस्ट क्लीयरेंस मिलने पर डीपीआर शासन को भेजा जायेगा ।