Front Page

थराली में मन की बात सुनाने के लिए हो रहीं व्यापक तैयारियां

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली/देवाल, 21 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 30 अप्रैल को 100 वें मन की बात को बूथ स्तर पर सुनवाने की तैयारियों को लेकर भाजपा मंडल ईकाई थराली एवं देवाल की बैठकें आयोजित की गई जिनमें पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।


थराली में मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंडल के प्रभारी धन सिंह नेगी , वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट, महामंत्री अनिल देवरानी, महिपाल भंडारी, ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी,नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी,भास्कर पांडे, युवा मोर्चा के अध्यक्ष जयसिंह बिष्ट, रणजीत सिंह नेगी,भगत सिंह नेगी मोहन सिंह, राजेंद्र बिष्ट, गंगा सिंह बिष्ट, नरेंद्र भारती ने 30 मई को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री की मन की बात को आम आदमी तक पहुंचाने का प्रयास करना होगा इसके लिए पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अधिकतम प्रयास करने होंगे।

देवाल। यहां पार्टी के मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीएम के मनकी बात के 100 वें एपिसोड को जन-जन तक सुनवाने के लिए आवश्यक रणनीति तैयार करते हुए पार्टीजनों को जिम्मेदारी सौंपी गई।इस अवसर 34 बूथों पर बूथ संयोजक नियुक्त किए गए।इस अवसर पर पार्टी के जिला महामंत्री राकेश जोशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, मंडल महामंत्री आनंद सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेत्र नंदी कुनियाल, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, जीवन मिश्रा, युवामोर्चा अध्यक्ष सुबोध फर्स्वाण,गब्बर सिंह, जितेंद्र बिष्ट, तेजपाल रावत आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!