बधाणगढ़ी क्लब थराली ने तीन विकेटों से मैच जीता
–थराली से हरेंद्र बिष्ट —
शहिद सैनिकों की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बधाणगढ़ी क्लब थराली एवं मां भराणी क्लब सवाड़ के बीच खेला गया। जिसमें बधाणगढ़ी क्लब थराली ने तीन विकेटों से मैच जीत लिया। फाइनल मैच के समापन समारोह के मुख्य अतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि शारीरिक विकास के लिए खेलकूद बेहद जरूरी है।
सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में शहीदों की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का बधाणगढ़ी क्लब थराली एवं मां भराड़ी क्लब सवाड़ के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए सवाड़ ने 20 ओवरों के मैच में 18 ओवरों में 125 रन बनाते हुए अॉल टीम आऊट हों गई।इसका पीछा करते हुए बधाणगढ़ी क्लब थराली ने तीन विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। प्रतियोगिता के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने शिरकत करते हुए प्रतियोगिता के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रतिभागियों एवं आयोजनों की सराहना करते हुए शारीरिक विकास के लिए खेलकूदो के आयोजन को जरूरी बताया।इस अवसर पर उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया।इस अवसर पर सवाड़ वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला,क्षेत्र पंचायत सदस्य दीक्षा मेहरा, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह बिष्ट, आरएसएस के गणेश मिश्रा, सैनिक मेला कमेटी अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट,इंद्र सिंह बिहारी आदि ने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर आयोजन कमेटी के प्रमोद धपोला,गंगा सिंह राणा, यशपाल भंडारी, महिपाल मेहरा आदि ने सभी टीमों के खिलाड़ियों एवं अतिथियों का स्वागत किया।