नववर्ष की पूर्व बेला पर संकल्प शिक्षण एवं कल्याण समिति ने विद्यार्थियों को स्वेटर और पाठ्य सामग्री बाँटी
देहरादून, 31 दिसंबर ( उ हि)।नववर्ष की पूर्व बेला पर संकल्प शिक्षण एवं कल्याण समिति ने रायपुर क्षेत्र के सोडा द्वारा गांव के प्राथमिक स्कूल की छात्र छात्राओं को गरम स्वेटर पाठ्य सामग्री आदि वितरित कर बच्चों के साथ नववर्ष मनाया।
इस अवसर पर क्षत्रिय चेतना मंच के अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान ने कहा विद्यालय के बच्चों के साथ खुशियों को बांटना ही हम सब के लिए नए साल का उत्सव है। इससे अधिक खुशियां कहीं भी मिलना नामुमकिन है।
संस्था की सचिव अनीता नेगी ने कहा संकल्प संस्था जरूरतमंद बच्चों के सहायतार्थ निरंतर ऐसे कार्य करती रहेगी। एडवोकेट रवी सिंह नेगी ने प्राथमिक विद्यालय की जीर्ण-शीर्ण अवस्था पर चिंता प्रकट की और कहा शिक्षा अधिकारियों को मौके पर खुद निरीक्षण करके इनकी जर्जर हालात को सुधारने हेतु तत्काल कदम उठाने चाहिए।
कार्यक्रम मे सकूल की प्रधानाचार्य बीना पंवार,सरिता थापा,रुक्मणी देवी,सीतादेवी,अशोक वर्धन, बलवीर सिंह,अंकित रोथाण,राजेश राणा, देवेंद्र पुंडीर,तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित थे। प्रेषक सुशील त्यागी सचिव संयुक्तनागरिकसंगठन देहरादून।