विधायक भंडारी ने किया आपदाग्रस्त पाणा, ईराणी, निजमूला घाटी का भ्रमण
गोपेश्वर, 2 अगस्त (गुसाईं)। आपदा से बुरी तरह प्रभावित पाणा, इराणी व निजमुला घाटी का भ्रमण कर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने लोगों की तकलीफों को जाना और क्षतिग्रस्त योजनाओं का निरीक्षण किया। निजमूला, पाणा ईराणी क्षेत्र में भारी बारिश से तबाही होने के कारण कई पैदल सर्म्पक मार्ग ध्वस्त हो गए थे।
गौणा- पाणा- ईराणी- झींझी मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई पोखरी द्वारा झींझी गदेरे पर बनाया गया अस्थायी पुल का निर्माण व मोटर मार्ग पूरी तरह बह जाने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। विधायक भंडारी ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता व अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर आपदा से क्षतिग्रस्त हुई योजनाओं का निरीक्षण कर तत्काल स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन व मुख्य मार्ग से जुडने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने को कहा। उन्होने कहा कि अस्थाई पुल बहने से ईराणी के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक विद्यालय में अध्ययनरत छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं को बडी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है, तथा मोटर मार्ग पर पुल व मार्ग पूर्ण क्षतिग्रस्त होने से स्कूल नही जा पा रहे हैं।
उन्होने उक्त समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को भी पत्र भेजकर तत्काल क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कर आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाओं का पुनर्निर्माण करने का अनुरोध किया। विधायक भंडारी ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता व अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर आपदा से क्षतिग्रस्त हुई योजनाओं का निरीक्षण कर तत्काल स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन व मुख्यमार्ग से जुडने के लिए वैकल्पिक ब्यवस्था बनाने को कहा।उन्होने पीएमजीएसवाई अधिशासी अभियन्ता को मोटर मार्ग पर वाहनो के आवागमन को भी सुचारू रूप से संचालित रहना चाहिए, जिससे स्थानीय ग्रामीणो को समस्याओं का सामना नही करना पडेगा।
उन्होने दुर्मी मे राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक व रा.उ.प्रा.विधालय दुर्मी का भ्रमण कर तत्काल मुख्य शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर सर्म्पक कर समस्याओं का निराकरण करने को कहा। उन्होने राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय दुर्मी के छत मरम्मत को जिला योजना में प्रस्तावित करने को भी कहा, आपदाग्रस्त क्षेत्र भ्रमण में उनके साथ प्रधान पाणा कलावती देवी, उपप्रधान ईराणी मोहन नेगी, उपप्रधान दुर्मी करणसिह, पूर्व प्रधान सैजी सुन्दर फर्स्वाण, मोहन पहाडी, थानसिह, मकरसिंह, ज्ञानसिंह सहित कई लोग स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। जिससे स्थानीय ग्रामीणो को समस्याओं का सामना नही करना पडेगा, उन्होने दुर्मी मे राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक व रा.उ.प्रा.विधालय दुर्मी का भ्रमण कर तत्काल मुख्य शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर सर्म्पक कर समस्याओं का निराकरण करने को कहा, उन्होने राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय दुर्मी के छत मरम्मत को जिला योजना में प्रस्तावित करने को भी कहा।
आपदाग्रस्त क्षेत्र भ्रमण में उनके साथ प्रधान पाणा कलावती देवी, उपप्रधान ईराणी मोहन नेगी, उपप्रधान दुर्मी करणसिह, पूर्व प्रधान सैजी सुन्दर फर्स्वाण, कानसिंह विष्ट, मोहन पहाडी, थान सिंह, मकर सिंह, ज्ञान सिंह, हरेन्द्र सिंह सहित कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।