Front Page

मेहलचौरी में छह को आयोजित होगा मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर

 

गोपेश्वर, 2 अगस्त (उहि)। राज्य सरकार की नीतियों के अनुरूप सरकार जनता के द्वार / अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत और जिलाधिकारी चमोली के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग की पहल पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।

इन मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य लोगों के बीच में स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने का है जो इन सुविधाओं से वंचित हैं।
सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने व अन्य कारणों से अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा करने वाले लोग परिस्थितिवश रोगों का समय से निदान व इलाज नहीं करा पाते जिस कारण कतिपय मामलों में चिकित्सा होने में काफी देर हो जाती है और उपेक्षा के कारण बीमारी गंभीर रूप ले लेती है। ऐसे में “अस्पताल जनता के द्वार ” की भावना के अनुरूप हेल्थ चैक अप व डिजीज़ स्क्रीनिंग का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों के जन जन तक पहुँचाने की अवधारणा से यह निर्णय लिया गया है।
इस कड़ी में प्रथम कैम्प गैरसैण ब्लॉक के मेहलचौरी में आगामी छह अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
जिसमें वरिष्ठ परामर्शदाता सर्जन/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली डॉ. राजीव शर्मा, वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. उमा शर्मा ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एम एस खाती, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव नौडियाल, फिजिशियन डॉ. अमित जैन , ई एन टी सर्जन डॉ. शिखा भट्ट ,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मानस सक्सेना, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश थपलियाल, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन डिमरी द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसके पश्चात सर्जन/सीएमओ डाॅ. शर्मा के द्वा सामुoस्वाoकेoगैरसैण में 30 नसबंदी आपरेशन (पुरुष व महिला मिलाकर) भी किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!